अमेठी। रविवार को संग्रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया मे डाक्टर उमेश कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1 गर्भवती महिला सहित 60 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसके दौरान 17 जांच लैब के तहत लैब टेक्नीशियन काजल नायक द्वारा किया गया। जिसके दौरान शुगर, टाइफाइड हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। डाक्टर उमेश कुमार ने बताया कि 60 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको निःशुल्क दवा भी दी गई। इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट अरुण मिश्र,चंदन सिंह, आशीष कुमार, अनारीकली सहित सभी स्टाफ रहे मौजूद।
!doctype>