तिलोई /अमेठी! थाना शिवरतनगंज अंतर्गत ग्राम माथा गांव मजरे माहिया सिंदुरिया निवासी विपिन सिंह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर बीते शनिवार की रात्रि पास के गोयन गांव निमंत्रण में गए हुए थे उनके साथ उनके चचेरा भाई दिलीप सिंह भतीजा भानू प्रताप सिंह वा गांव के बौरे साथ थे निमंत्रण से वापस आते समय रात लगभग 9:30 बजे रास्ते में मोबाइल टावर के पास पहले से ही घात लगाए बैठे दर्जनों लोगों ने जिसमे गिरजा शंकर पुत्र,विशंभर,देवेश शुक्ला,हर्ष शुक्ला, शेष शुक्ला,आदर्श शुक्ला पुत्र गण गिरजा शंकर व विपिन यादव,विनय यादव पुत्रगण बाबू यादव, लालू यादव पुत्र राम सेवक यादव अमन गूजर पुत्र अंबर गूजर, व तीन अज्ञात लोगों ने एकाएक विपिन सिंह पर हमला बोल दिया हमला देख पीछे बाइक से आ रहे दिलीप सिंह पीछे की तरफ वापस भाग गए विपिन सिंह पर जान से मारने की नियत से लोहे की रात लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला किया गया शरीर का ऐसा कोई अंग ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर गंभीर जख्म ना हो सर से लेकर पांव तक बहुत ही बुरी तरीके से जख्मी किया गया बेहोशी की हालत में छोड़कर मरणासन्न अवस्था में भाग गए घरवालों को सूचना मिलने पर तत्काल सीएससी सिंहपुर लेकर गए वहां से 200 बेड जिला रेफरल चिकित्सालय रेफर किया गया वहां भी हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए एम्स हॉस्पिटल रायबरेली रेफर किया गया जहां पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे विपिन सिंह का इलाज चल रहा है विपिन सिंह पर यह जानलेवा हमला क्यों हुआ इसके पीछे की क्या वजह थी अगर सूत्रों की माने तो बीते वर्ष नवंबर के महीने में माहिया सिंदुरिया ग्राम सभा में मेला लगा हुआ था जिसमें विपिन सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा गिरजा शंकर के एक पुत्र को मेले में किसी मामले को लेकर मारा पीटा गया था इसी बदले की रंजिश को लेकर यह हमला किया गया फिलहाल इस मामले में भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्य कर्ताओं ने थाना शिव रतनगंज पहुंचकर इंस्पेक्टर से बात कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जिसमें मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी गौरव श्रीवास्तव,सत्य नारायण सिंह,व प्रधान अनिल पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव,व राहुल पाठक,अवधेश सिंह ओम प्रकाश पासी, अंबरीश जायसवाल, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस मामले में थाना प्रभारी सच्चिदानंद राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है
!doctype>