लखनऊ: स्पा सेंटर में छापा, बिना वर्क वीजा काम कर रही छह थाई महिलाएं हिरासत में, मैनेजर पर केस
April 20, 2025
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मार कर बिना वर्क वीजा काम कर रही छह थाई महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना थी। इन लड़कियों के पास न तो एम्प्लॉयमेंट वीजा था, न ही वर्क वीजा पुलिस ने स्पा प्रबंधन से विदेशी नागरिकों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक स्पा सेंटर में छह थाई लड़कियां पकड़ी गई हैं। इनके पास वर्क बीजा नहीं है। पुलिस को सूचना मिली कि स्काई लाइन प्लाजा स्थित ब्लू बेरी थाई स्पा प्राइवेट लिमिटेड में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की तो स्पा में छह थाई महिलाएं मिलीं। जांच में पता चला कि इन महिलाओं के पास सेल-परचेज ट्रेड एक्टिविटी का वीजा था, लेकिन एम्प्लॉयमेंट या वर्क वीजा नहीं था। महिलाएं स्पा सेंटर में ही रह रही थीं, लेकिन उनके पास न तो रेंट एग्रीमेंट था और न ही फॉर्म-सी से संबंधित कोई दस्तावेज।स्पा में मौजूद मैनेजर नुचनार्ट टुंगक्राथोक ने बताया कि कंपनी की मुख्य डायरेक्टर सिमरन सिंह वाराणसी में रहती हैं। वह कभी-कभी लखनऊ आती हैं। एसीपी ने बताया कि जांच में पाया गया कि स्पा के डायरेक्टर ने बिना किसी लिखित सूचना के विदेशी महिलाओं को न केवल ठहराया, बल्कि बिना एम्प्लॉयमेंट वीजा के उनसे काम भी करवाया। वहीं पुलिस ने छापे के दौरान छह थाई लड़कियों को हिरासत में लिया है पुलिस सभी लड़कियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, स्पा संचालक को बुलाया है। दरअसल, संचालक वाराणसी में रहती हैं। उनसे भी इन लड़कियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं डीसीपी साउथ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।