लखनऊ: संदिग्ध अवस्था में हाईवे किनारे ढाबे पर मिला शव
April 20, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी ढाबा पर एक डीसीएम चालक की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़ताल मच गया। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही, इटौंजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक गुरमीत सिंह पुत्र अजायब सिंह ग्राम कालेवाल मोहाली पंजाब का रहने वाला था और गुरमीत डीसीएम चलाने का कार्यकर्ता था, शनिवार की रात को पंजाबी ढाबे पर खाना खाकर डीसीएम में आगे सोया हुआ था, सुबह डीसीएम के पीछे लेटे हेल्पर ने देखा कि गुरमीत सिंह की मृत्यु हो चुकी हैं,उसने घटना की सूचना तुरंत इटौंजा थाने की पुलिस को दीं। वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामां कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।