Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शेरनी बच्चों को खा गई, जेल जाएंगी-संबित पात्रा


भाजपा के सांसद संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर हमला बोला है. संबित पात्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि बंगाल में क्या हो रहा है, इससे हर कोई वाकिफ है. बंगाल में दीदी की दादागीरी विश्व में लोग देख रहे हैं. ऑक्सफोर्ड में ममता ने कहा कि मैं शेरनी हूं. कोई शेरनी अपने बच्चों का भक्षण नहीं करती है. ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को खुलेआम छोड़ रखा है, उसकी गाज लाखों लोगों पर गिरी है.

सांसद संबित पात्रा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाला हुआ है, 2016 से 2021 के बीच 23 से 24 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था और इस अवधि में 25,780 से अधिक टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ की बहाली हुई थी. उसमें इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था, उस समय इसे ब्राइब फॉर जॉब स्कैम के नाम से जाना गया. अप्रैल 22, 2024 में कोलकाता के हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्णय दिया, उन्होंने कहा कि ये बहाली की प्रक्रिया में गड़बड़ी है, OMR शीट को नष्ट कर दिया गया, ताकि ये पता न चल सके कि कौन सही है कौन गलत.”

संबित पात्रा ने कहा, जो टॉपर नहीं है उसे टॉपर बना दिया गया. जिसका OMR खाली था उसकी भी बहाली हुई. कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिया था, लेकिन इंडी गठबंधन वालों ने कहा कि सीबीआई कहीं नहीं घुसेगी, क्योंकि ये वहां चोरी करेंगे और सीनाजोरी करेंगे.

संबित पात्रा ने कहा, “कल सुप्रीम कोर्ट ने अपना फाइनल जजमेंट सुनाया, इसमें 126 एप्लीकेंट्स गए थे. बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हाई कोर्ट के इस फैसले को खारिज कर दिया जाए, लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चयन की पूरी प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई है. ममता बनर्जी की सरकार और मुख्यमंत्री की साख की धज्जियां उड़ गई हैं, ये सुप्रीम कोर्ट ने कहा है. उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के फैसले को बदलने का कोई कारण नहीं है. आपने 5 से 15 लाख रुपये लेकर आपने ये जो भर्ती की है, उसे भर्ती करना होगा, ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने कहा है.”

सांसद ने कहा, “ये बहाली धोखेबाजी से की गई है. अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किसी अन्य मुख्यमंत्री के लिए किया जाता, तो वे पजामा-टीशर्ट में ही संसद पहुंचकर कहते कि लोकतंत्र खत्म हो गया, मुख्यमंत्री हिटलर है. आज कहां हैं राहुल गांधी और इंडी गठबंधन वाले, ये जिला कोर्ट ने नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दीदी जेल जाएंगी. हिन्दुस्तान में कानून का शासन है. बंगाल में एक बार हमारी सरकार बनेगी तो संविधान के मुताबिक जिन्होंने लाखों लोगों को दुख और प्रताड़ना दिया है, उन्हें जेल में जाना होगा.”

संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी को आज के आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए. जिन लोगों को निकाला जाएगा, उनको तनख्वाह देने का काम ममता बनर्जी करें. हालांकि, ये कुछ न कुछ जरूर करेंगी, जिससे वहां भय का वातावरण बन जाए. आज हम ममता बनर्जी से ये डिमांड करते हैं कि जब 25,780 लोगों तनख्वाह बंद होगी तो उनका भरन-पोषण करें और उन्हें सैलरी दें. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को नहीं मानती हूं. ये होती है डिक्टेटरशिप, ये होता है हिटलर बनना, जब कोई उठकर कहे कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानती हूं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |