तिलोई /अमेठी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एबी इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल शुक्ला, उप प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा, पी.एन. सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ सदस्य तथा अन्य सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य अनिल शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते, और हमें उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देनी चाहिए।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया।