तिलोई /अमेठी। मोहनगंज पुलिस में दहेज एक्ट में फरार चल रहे दो अभियुक्त व एक अभ्युक्ता को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है मु0अ0सं0 102/25 धारा 85,80 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्तों 1,अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार पासी उम्र करीब 21 वर्ष 2. राजेन्द्र कुमार पासी पुत्र स्व0 रामकृष्ण उम्र करीब 44 वर्ष 3. शिवलली पत्नी राजेन्द्र कुमार उम्र करीब 42 वर्ष निवासीगण ग्राम खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को इन्हौना-कोंची के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है
!doctype>