तिलोई: ई-रिक्शा की टक्कर से युवक घायल
April 19, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत बैंक आफ बड़ौदा तिलोई के सामने ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गयी इस आमने-सामने भिड़ंत से मोटरसाइकिल सवार बृजकिशोर यादव जामोदीप मजरे तिलोई निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गये देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई बताते चलें की इन्हौना थाना क्षेत्र ग्राम कटरा मजरे राजाफत्तेपुर निवासी मोनू यादव शटरिंग का समान कमई बाजार से उतार कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी बैंक ऑफ बड़ोदा तिलोई के सामने बाइक व ई रिक्शा में टक्कर हो गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पुलिस घायल व ड्राइवर को थाना मोहनगंज ले गयी जहां दोनों पक्षों में बात चीत जारी है इस सम्बन्ध में थाना ध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया किसी पक्ष से कोई शिकायती प्रार्थनापत्र नहीं प्राप्त हुआ है मिलने के बाद बिधिक कार्यवाही की जायेगी।