शुकुलबाजार: व्यापारी सहयोग करें और सूचना दें, पुलिस सुरक्षा देने को तैयार- थानाध्यक्ष
April 19, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना परिसर में कस्बे सहित क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ थाना अध्यक्ष ने बैठक की। बैठक में पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश से अवगत कराते हुए थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने कहा कि सभी स्वर्ण व्यवसायी एवं पेट्रोल के मालिक अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाए जिससे कि आने जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके, साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा दुकान या प्रतिष्ठान पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112, या स्थानीय थाने पर 9454404329 पर दें। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यदि कोई व्यापारी बड़ी संख्या में नगद राशि बैंक पर जमा करने के लिए ले जा रहा है इसकी भी सूचना पुलिस को दे सकते हैं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, इसके अलावा यदि किसी परिवार के सभी सदस्य एक-दो दिन के लिए घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसकी भी सूचना थाने पर दें जिससे हर संभव सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। थाना अध्यक्ष ने स्वर्ण व्यवसाईयों से दुकानों के आसपास के सुरक्षा स्थिति, आने जाने रास्ते इत्यादि के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने कटरा चैराहे से लेकर अम्बेडकर तिराहे पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगा रहता है जिससेआने जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधि पर नजर रखने में दिक्कत होती है। इस दौरान उप निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, साबिर अली, गुलाब सिंह, रामपाल सिंह ,पेट्रोल पंप व्यवसाई शनि सिंह, समाजसेवी शुभम गुप्ता, वृजनाथ तिवारी,सैफू, आदि लोग मौजूद रहे।