गौरीगंज: मोदी सरकार ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की विरासत को संजो कर दिया उचित सम्मान- सुधांशु शुक्ला
April 14, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद के सभी बूथो एवं प्रतिमा पर सोमवार को संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर जयन्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कार्यकर्ताओं एवं सभी प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान शपथ दिलाई गई। अमेठी में अम्बेडकर तिराहा स्थित प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अध्यक्षता में माल्यार्पण एवं संविधान शपथ भी कराई गई।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी,मनोज तिवारी, घनश्याम चैरसिया,दिनेश तिवारी, फूलचंद्र कसौंधन,राकेश पाण्डेय उपस्थित रहे। प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना “हम भारत के लोग, भारत को एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना को स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प है।जहां कांग्रेश ने बाबा साहब का अपमान किया वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़ी पांच तीर्थ स्थल बनाकर बाबा साहब की विरासत को संजो कर उचित सम्मान देने का कार्य किया।