अमेठीः डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करना समय की मांग- राजेश मिश्रा
April 14, 2025
अमेठी। भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय, गौरीगंज में बड़ी श्रद्धा, सम्मान और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, विचारों और समाज को दिए उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय और बराबरी के प्रबल पैरोकार भी थे। उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। आज की पीढ़ी को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सपा जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन में सदैव वंचितों और शोषितों के अधिकारों की आवाज उठाई। उन्होंने हमें जो संविधान दिया, वह हर नागरिक को समान अधिकार और न्याय की गारंटी देता है। आज जरूरत है कि हम उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें।