शुकुलबाजार: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन
April 14, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा शुकुल बाजार तिराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर सभी क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण किया । आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बुद्ध वंदना की गई। तत्पश्चात संगीतमय प्रस्तुति से बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक उद्योगपति भूपेंद्र विजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने हमेशा मजदूरों, महिलाओं, किसानों, सरकारी, गैर सरकारी सेवकों, व्यापारियों, विशेषकर समाज के वंचित समुदायों व अकलियतों की प्रगति एवं मजबूती के लिए निरंतर कार्य किया। प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा दलितों की प्रगति उत्थान के लिए कार्य किया। अध्यक्ष रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारा समाज विगत कई वर्षों से बाबा साहब की शिक्षा के मिशन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर पचई,राज बहादुर, रमानाथ, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।