बाराबंकीः राजकीय शिक्षक संघ ने राज्य मंत्री से की शिष्टाचार भेंट, मिला सहयोग का आश्वासन
April 20, 2025
बाराबंकी। राजकीय शिक्षक संघ, बाराबंकी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिक्षकों ने मंत्री से संरक्षण, मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा जताई।
जनता दरबार जैसे व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मंत्री श्री शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को विशेष रूप से अपने कक्ष में आमंत्रित किया और संगठन की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने न केवल व्यक्तिगत मोबाइल नंबर साझा कर सहयोग का भरोसा दिलाया, बल्कि शिक्षकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में अहम बताते हुए संघ को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंजू रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रेनू शुक्ला, संयोजक डॉ. अभय प्रताप सिंह, मंत्री श्रीकांत शर्मा और प्रवक्ता रिपुदमन सिंह मौजूद रही।