कन्नौजः भाकियू किसान ने फूंका राज्य सभा सांसद का पुतला
April 19, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सदन में दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी की जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. सपा सांसद के बयान के बाद अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा पवन ठाकुर जी के निर्देश पर उनके संगठन ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की।
दरअसल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में राणा सांगा पर टिप्पणी करते हुए गद्दार कह दिया, कहा कि भारत में बाबर को राणा सांगा ने बुलाया था. सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद हंगामा खड़ा हो गया. चारों ओर से राजनीतिक बयान सामने आने लगे.कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. आज नगर के फर्रुखाबाद चैराहे पर भारतीय किसान यूनियन किसान कन्नौज के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सपा सांसद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा, श्सपा का डीएनए ही ऐसा है जिसका उदाहरण रामजी लाल सुमन है, सपा सांसद की सदस्यता को खत्म किया जाना चाहिए।, इस तरह के बयान बताते है कि इनकी सोच क्या है, हम राणा सांगा के वंशज है और एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है. मांग की है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता खत्म होनी चाहिए, ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. जब तक इस विकृत मानसिकता के व्यक्ति के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसान पूरे देश में लगातार प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र भदौरिया, नव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम बाजपेई, संजू चतुर्वेदी, राहुल प्रताप सिंह, हिमांशु चैहान, गणेश दुबे, टिंकू शर्मा, रंजीत यादव, टीटू ठाकुर, आनन्द तिवारी, कन्हैया शुक्ला, सूरज दुबे, सौरभ यादव एवं तमाम हिन्दू संगठनों और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।