कन्नौजः पालिका पहले अपना अतिक्रमण हटाये फिर छोटे दुकानदारों पर करें कार्यवाही
April 19, 2025
कन्नौज। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमे नगर पालिका कर्मचारियो सहित पुलिस प्रशासन ने सोमवार को सरायमीरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रेलवे रोड से बस स्टैंड तक का क्षेत्र इस अभियान में शामिल था। अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चैधरी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। सड़क किनारे की दुकानों और ठेलियों को जबरन हटाया गया। कुछ दुकानदारों की दुकानों पर बुलडोजर भी चलाया गया। फल विक्रेता जीशान ने बताया कि उन्हें न तो पहले कोई नोटिस दिया गया और न ही दुकान हटाने का समय दिया गया। व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका ने बस स्टैंड से जिला पंचायत तक पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से लोहे के खोखे रखवा रखे हैं। इस अतिक्रमण की वजह से बस स्टैंड के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों का कहना है कि पालिका पहले अपना अतिक्रमण हटाए, फिर छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करें।
स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर रोष है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर नगर पालिका ने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया तो वे आंदोलन करेंगे। नगर पालिका की इस दोहरी नीति पर सवाल उठ रहे हैं।