लखनऊ: प्रेगनेंट मौसेरी बहन के संग मंगल बाजार गए युवक को अनियंत्रित जेसीबी ने मारी टक्कर, हालत गंभीर ट्रामा रिफर
April 10, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते मंगलवार को अपनी प्रेगनेंट मौसेरी बहन के संग मंगल बाजार गए युवक को एक अनियंत्रित जेसीबी चालक ने टक्कर मार दिया। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने इलाज के लिए चोटिल अवस्था में नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा रिफर कर दिया जहां उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने वहीं पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से सरकारी आवास पूल्ड हाउस टाइप -2 आवास संख्या 20 माती कानपुर देहात निवासनी अलका श्रीवास्तव पत्नी रोहित वर्मा के अनुसार उनका पुत्र देवांश वर्मा अपनी मौसी कंचन के यहाँ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित नारायण पुरी में रहता है। बीते 8 अप्रैल मंगलवार को उनका पुत्र देवांश अपनी मौसी की बेटी ऋतु सौन्दर्या के साथ मंगल बाजार खरीददारी करने गये थे। आरोप है कि उस दौरान बाराबिरवां स्थित बदनाम लड्डु के पास खरीदारी करने के दौरान जे०सी०वी० हाइड्रा नम्बर यूपी 32 डब्लू एन 4434 के चालक ने अनियंत्रित हो उनके बेटे देवांश व ऋतु सौदर्या टक्कर मार चोटिल कर दिया। जिन्हें चोटिल अवस्था में राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने इलाज के लिए ट्रामा रिफर कर दिया। जहां उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। वहीं पीड़िता का कहना था कि उनकी बहन की पुत्री ऋतु सौन्दर्या प्रेगनेंट हैं जे०सी०वी० की टक्कर से उनके पुत्र को गम्भीर चोटे आयी है । जिसके चलते उन्होंने जे०सी०वी० हाइड्रा नम्बर यूपी 32 डब्लू एन 4434 के चालक जितेन्द्र कुमार पुत्र बलराम निवासी ग्राम मढी थाना देवा सरीफ जनपद बारावंकी निवासी के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।