लखनऊ: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज की अधीनस्थ संबंध सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कार्यकाल पूर्ण होते ही प्रारंभ किया चुनाव प्रक्रिया
April 10, 2025
लखनऊ। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज ( इलाहाबाद) संबंध दीवानी न्यायालय सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कार्यकाल पूर्ण होते ही चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी आठ व नौ अप्रैल को नामांकन की तिथि किया घोषित जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा महामंत्री पद पर पांच व अन्य पदों पर सम्मानित प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया ।
अधिवक्ता भाइयों बहनों में पैतृक संस्था बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में वर्ष 2018 में पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए पूरे प्रदेश से पच्चीस व पच्चीस में से सात सदस्य लखनऊ से निर्वाचित हुए जिनमें से लखनऊ से निर्वाचित सदस्य स्व 0 ए. आर. खान एडवोकेट व स्व 0 सदस्य ए. पी. श्रीवास्तव एडवोकेट व आगरा जनपद से निर्वाचित होकर प्रथम महिला चेयरमैन बार काउंसिल होने का इतिहास रचनेवाली बहन सदस्या स्व 0 दरवेश सिंह यादव एडवोकेट की हत्या कर दी गई तथा बाइस सदस्य अपना पॉच वर्षीय कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं।