लखनऊ: आलमबाग में चोरों ने बंद के दरवाजे की खिड़की तोड़ घरेलू सामान सहित नकदी किया पार
April 10, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान के दरवाजे की खिड़की तोड घर में रखा घरेलू सामान सहित नकदी चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए । आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित चंदरनगर निवासी मनदीप सिंह सेठी पुत्र स्वर्गीय दलजीत सिंह सेठी के अनुसार वह बीते 30 मार्च से तबीयत ठीक न होने के कारण अपोलो अस्पताल आलमबाग लखनऊ में भर्ती था। 9 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचने पर घर के दरवाजे की खिड़की टूटी व घर के अन्दर कमरे में रखी आलमारी का सेफ टूटा हुआ था उसमें रखा नकदी सहित दिवान बेड में रखा बर्तन व अन्य सामान भी चोरों ने पार कर दिया । चोरी घटना की जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।