बाराबंकीः संवेदनाः समाधान दिवसः समस्याएं केवल कागज की बातें नहीं, बल्कि किसी की तकलीफ होती हैं - डीएम
April 19, 2025
बाराबंकी । जनता की समस्याएं और शिकायतें उन्ही के क्षेत्र में सुनकर समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर किया गया। नबाबगंज तहसील में डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता व एसपी अर्पित विजयवर्गीय की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई।
आम जनमानस की पीड़ा जब शब्दों में ढलकर अधिकारियों तक पहुँची, तो समाधान दिवस उम्मीद की नई किरण बन एक नई शुरुआत की तरफ बढ़।तहसील नवाबगंज समेत जिले की सभी 6 तहसीलों में को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
डीएम शशांक त्रिपाठी ने न सिर्फ खुद शिकायतें सुनीं, बल्कि अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशीलता और सम्मान से पेश आएं। डीएम ने कहा समस्याएं केवल कागज की बातें नहीं, बल्कि किसी की तकलीफ होती है। डीएम के इन शब्दों ने लोगों के दिलों में विश्वास की लौ जगाई।
जनपद में प्राप्त कुल 311 शिकायतों में से 74 का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों में एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्ण समाधान का वादा किया गया है।
कई शिकायतकर्ता भावुक हो उठे जब उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई शुरू हुई। नवाबगंज की एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा, पहली बार लगा कि कोई हमारी भी सुन रहा है। समाधान दिवस में आई यह सकारात्मक ऊर्जा न केवल प्रशासनिक जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि यह भरोसे की एक नई बुनियाद भी है, जिस पर जनता और शासन के बीच की दूरी पाटने का काम हो रहा है।