कन्नौज: संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर 108 शिकायतें दर्ज की गईः आठ शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
April 19, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। अपर जिलाधिकारी अशीष कुमार के नेतृत्व मे हुआ समाधान दिवस इसमे उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र दुबे व तहसीलदार अवनीश कुमार व नायाब तहसीलदार राम प्रकाश सहित बीडीओ दीपांक आर्य पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज कुमार सिंह सहित तहसील स्तरीय विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे।
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर राष्ट्र के बच्चों के हित चिंतक अभिभावकों ने संपूर्ण तहसील समाधान दिवस अधिकारी संबोधित लिखित ज्ञापन में कहां है कि निजी स्कूल संचालक की खुलेआम अभिभावकों की जेव पर डाका डाल रहे हैं स्कूल संचालक कॉपी किताब जूता मौजा स्कूल बैग में कमीशन लेकर अभिभावकों के जेब पर डाका डाल रहे हैं ज्ञापन देते समय योगेंद्र यादव एडवोकेट पुरुषोत्तम तिवारी एडवोकेट सुधाकर अग्निहोत्री एडवोकेट वैष्णो शुक्ला आशीष कश्यप शैलेंद्र सिंह एडवोकेट अमित कुमार शहीद दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे संपूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग की 25 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया पुलिस विभाग की 12 शिकायत दर्ज की गई दो शिकायतों का निस्तारण किया गया पूर्ति विभाग की दो विकास विभाग की आठ शिक्षा विभाग की एक चकबंदी विभाग के दो यलडीएम विभाग की एक वन विभाग की एक शिकायत दर्ज की गई 108 शिकायत दर्ज की गई आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया ।