बाराबंकी। शनिवार की सुबह आई तेज आंधी ने जिले व लगभग सभी तहसीलों में में तबाही मचा दी। सबसे ज्यादा प्रभावित रामसनेहीघाट और रामनगर के लोग हुए।रामसनेहीघाट के चार फीडरों के 77 खंभे गिरने से 200 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरने से हालात और बिगड़ गए।
रामनगर के बुधेड़ा गांव में ग्रामीण कमलेश कुमार वर्मा का पक्का मकान ढह गया, टिन शेड उड़ गया और घर का सारा सामान भीग कर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार मुआवजे की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली।
बिजली विभाग की मरम्मत टीम काम में जुटी है, मगर ग्रामीणों का कहना है कि हर बार की तरह अब भी राहत और मुआवजे की बातें सिर्फ कागजों तक ही सिमट जाएंगी। आंधी ने न सिर्फ घर उजाड़े, बल्कि शासन की तैयारियों की पोल भी खोल दी।