अयोध्याः श्री अयोध्या जी ई -रिक्शा कल्याण समिति ट्रस्ट के द्वारा ई रिक्शा चालकों ने दिया हाईवे जाम करने की चेतावनी
April 19, 2025
अयोध्या। प्रेस क्लब के पास ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन। पिछले 4 महीने से परेशान है ई रिक्शा चालको की जोन सिस्टम खत्म करने की मांग। अयोध्या कैंट के ई रिक्शा चालक नहीं जा सकते अयोध्या धाम। उदया चैराहा पर रोका जाता है ई रिक्शा चालकों को।अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं श्रद्धालु जाते हैं अयोध्या धाम उदया चैराहे पर ही रोका जाता है ई रिक्शा चालकों को।अयोध्या धाम में चल रहे गोल्फ कार्ट को बंद करने की मांग, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया है जोन सिस्टम, अयोध्या धाम को जोन वन और अयोध्या कैंट को बनाया है जोन टू, जोन 2 के ई रिक्शा चालक नहीं जा सकते जोन वन में, जोन 1के ई रिक्शा चालक नहीं जा सकते जोन 2 में। श्री अयोध्या जी ई रिक्शा कल्याण समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष इरफान व उप प्रबंधक इंद्रपाल साहू ने एक स्वर में कहा कि टैक्सी स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली तत्काल प्रभाव से रोका जाए एवं टैक्सी स्टैंड स्पष्ट रूप से निर्धारित किया जाए मांगे ना माने जाने पर हाईवे जाम करने की दी चेतावनी। वही आदर्श टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया है और उपरोक्त समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से समाधान करने का अनुरोध किया तथा यथाशीघ्र उपरोक्त बिंदुओं पर समाधान न किए जाने पर रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन व हाईवे चक्का जाम करने के लिए भारी संख्या में एकत्रित होकर समस्त टेंपो टैक्सी व ई रिक्शा चालक धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान धरने में शामिल ट्रस्ट के पदाधिकारी शाहिद खान ,धनेश सोनी, दीपक यादव, रोहित साहू ,अखिल नाथ, विजय गुप्ता, विशाल गुप्ता, राधे, अल्ताफ मोहम्मद, सलीम, बी एन पांडे, अंकित मौर्य, अनीश मौर्य, सोमेश सोनी, आर एस मौर्य, आसिफ, दीन मोहम्मद, उमेश, गणेश ,विशाल कुमार, मोहम्मद वसीम के साथ सैकड़ो रिक्शा चालक व मलिक शामिल रहे।