प्रयागराजः शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, तीन किलोमीटर तक फैला धुआं
April 19, 2025
प्रयागराज। शनिवार सुबह प्रयागराज जिले के शास्त्री ब्रिज के पास स्थित लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में बांस-बल्ली, पर्दे और अन्य ज्वलनशील सामग्री भरी होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। तेज लपटों के साथ उठते धुएं का गुबार तीन किलोमीटर तक आसमान में फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
लल्लू जी एंड संस टेंट हाउस प्रयागराज के कुंभ और माघ मेला क्षेत्रों में वर्षों से पंडाल और तंबू स्थापित करने का कार्य करता आ रहा है। कंपनी को हर वर्ष करोड़ों रुपये का टेंडर मिलता है, जिसके अंतर्गत संतों, कल्पवासियों और प्रशासनिक संगठनों के लिए टेंट और पंडाल लगाए जाते हैं। इसके अलावा, घाटों पर चेंजिंग रूम, बिजली के खंभे और ध्वनि व्यवस्था (लाउडस्पीकर आदि) भी इसी टेंट हाउस द्वारा मुहैया कराई जाती है।
लल्लू टेंट हाउस के गोदाम प्रयागराज के कई प्रमुख क्षेत्रों जैसे नैनी, झूंसी, रामबाग और परेड ग्राउंड में स्थित हैं। इन्हीं गोदामों से कुंभ और माघ मेला क्षेत्रों में तंबू, कनात, बांस-बल्ली और अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति की जाती है। परेड ग्राउंड स्थित गोदाम में आग लगने की यह घटना खासा चिंताजनक है, क्योंकि यहीं से मेला क्षेत्र की अधिकांश व्यवस्थाएं संचालित होती हैं।
प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।