सैफनीः धूमधाम से मनाई गई आम्बेडकर जयन्ती
April 25, 2025
सैफनी। शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।इस दौरान सैफनी नगर की विभिन्न गलियों में शोभा यात्रा भी निकाली गयी।जिसके बाद देर शाम तक सभा का आयोजन चलता रहा।जिसमें लोगों ने अपने विचारों के माध्यम से बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
शुक्रवार को सैफनी नगर में अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के तत्वाधान में एक सुंदर आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा की शुरूआत दोपहर लगभग 3 बजे के समय शाहबाद-बिलारी मार्ग से हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चैयरमैन फैजान खान ने किया।वहीं संचालन राधेश्याम राही ने किया।शोभा यात्रा नगर के विभिन्न परम्परागत रास्तों से होती हुई बस स्टैंड स्थित आंबेडकर प्रतिमा के सामने पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल झांकियो में डा. भीमराव आंबेडकर, गौतम बुद्ध, भारत माता, देश के अमर शहीद, महात्मा गांधी, संत रविदास, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद आदि की झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहीं। वहीं, शोभा यात्रा का जुलूस बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठि का आयोजन किया गया।देर शाम तक चले कार्यक्रम में क्षेत्र सहित बाहर से आये अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।वहीं अन्य जगहों से आये विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के विचारों को लोगों के ह्रदय में उतारा। इस दौरान कमेटी के शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष देवराज आजाद,उपाध्यक्ष रचित सागर, महामंत्री रामाधर सागर, रविन्द्र सिंह रवि,नीशू आजाद,जगपाल सिंह, हरनाम सिंह,सत्यभान सिंह,सुनील कुमार,विजय ,हुकम सिंह, रामौतार, सुरेश सागर,जेपी सागर,छत्रपाल सिंह ऐडवोकेट, कपिल सागर,विशाल भारती, ललित कुमार,सूरजपाल,सुनील,वीरेश भारती, अजीत सागर,मान प्रकाश, धनपाल सिंह,अंकित,हिमाशु,मनोज कुमार,सुरेश सागर,विनोद सागर,दिनेश सागर रहे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सैफनी थाना अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।