Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः आतंकवाद का पुतला दहन, संतों और कार्यकर्ताओं ने की भागीदारी, कहा-“देश की एकता के लिए हिंदू समाज एकजुट”


पीलीभीत। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आज देशभर में जिहादी मानसिकता और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखाई दी। विहिप के नेतृत्व में भारत के विभिन्न प्रखंडों में व्यापक विरोध प्रदर्शन किए गए और आतंकी मानसिकता का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।

इसी क्रम में पीलीभीत नगर प्रखंड में भी एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त जिला संगठन मंत्री द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रांत, विभाग, जिला और प्रखंड स्तर के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खतरे को उजागर कर दिया है। इस कायरतापूर्ण घटना में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। ऐसी घटनाओं के विरोध में विहिप द्वारा यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया है, जिसमें हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की विशेष शोभा प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख पूजनीय संत श्री मुकुंददास जी महाराज की उपस्थिति से बढ़ी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “भारत की सांस्कृतिक अखंडता पर किसी भी प्रकार का हमला सहन नहीं किया जाएगा। अब समय आ गया है जब हिंदू समाज को सजग और संगठित होकर देश के शत्रुओं के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।”सरकार से की गई ठोस कार्रवाई की मांग विहिप पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि आतंकवाद के विरुद्ध कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता है। ऐसे तत्व जो समाज में विघटन फैलाना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की शक्ति कार्यक्रम के समापन पर पुतला दहन किया गया, जिसके माध्यम से आतंकवादी मानसिकता के विरुद्ध जन-आक्रोश को प्रदर्शित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया कि वह भारत की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा हेतु संकल्पबद्ध है तथा किसी भी कीमत पर आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |