अमेठी! जनपद के थाना जामो मे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है,जहां मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी।बदमाशो ने युवक के सिर को धड से अलग कर दिया।
जानकारी के अनुसार जामो क्षेत्र के ,अल्प का पुरवा निवासी शिवम कोरी मुर्गी फार्म की चौकीदारी कर रहा था की अचानक अज्ञात बदमाशो ने बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया वही घायल चौकीदार शिवम जामों सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।