बाराबंकीः समस्याः जर्जर संजय सेतु बना जानलेवा, देर से जागा प्रशासन, ट्रैफिक डायवर्जन से मची अफरा-तफरी
April 19, 2025
बाराबंकी। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू नदी के ऊपर बना संजय सेतु लंबे समय से मरम्मत की बाट जोह रहा था। जॉइंट्स में गहरी दरारें पड़ चुकी थीं, लेकिन जिम्मेदार अफसर आंखें मूंदे रहे। अब जब पुल की हालत खतरनाक हो गई, तो 18 अप्रैल से आनन-फानन में मरम्मत शुरू की गई, जिससे शुक्रवार को पुल पर दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
प्रशासन ने अब ट्रैफिक डायवर्ट किया है, भारी वाहन सफदरगंज बाईपास से होकर भेजे जा रहे हैं। एनएचआई की टीम पुल के जॉइंट्स को कंक्रीट मसाले से जोड़ रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सेतु की हालत पहले से खराब थी तो समय रहते मरम्मत क्यों नहीं की गई?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक जान पर बन न आए, तब तक प्रशासन नहीं जागता। अब मरम्मत के नाम पर ट्रैफिक और यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी गई है। मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन अव्यवस्था का आलम साफ दिखता है।