बाराबंकीः हादसाः सपनों की उड़ान से पहले ही टूट गए पंख, हादसे में दो किशोरों की मौत, जिंदगी से और मौत से जूझ रहा एक किशोर
April 19, 2025
बाराबंकी। शुक्रवार की शाम आई और तीन घरों में हमेशा के लिए सन्नाटा छोड़ गई। भोजपुर मजरे सादुल्लापुर गांव के तीन किशोर प्रिंस, अमित और बबुई मासूम मुस्कान लिए वीर गांव की एक तेरहवीं में शामिल होने निकले थे। उन्हें क्या मालूम था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन जाएगा।
तेल खत्म हो जाने पर तीनों मोहम्मदपुर कीरत स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर रॉन्ग साइड से मोहम्मदपुर चैराहे की ओर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैन्टर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कैन्टर में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। 15 वर्षीय प्रिंस वर्मा और 16 वर्षीय अमित वर्मा के शरीर इस हादसे में बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा साथी, 18 वर्षीय बबुई, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
प्रिंस अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था जिसके सिर पर सपनों की पगड़ी बंधी थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें ऐसा जख्म दिया जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हादसे की सूचना मिलते ही भोजपुर गांव में कोहराम मच गया। हर आंख नम थी, हर दिल भारी।
घटना के बाद कोतवाल अंकित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा।
ये हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, एक चेतावनी है लापरवाही सिर्फ नियम नहीं तोड़ती, कई जिंदगियां भी तोड़ देती है।