- अधीक्षण अभियंता ने मोटर बोट से किया स्थलीय निरीक्षण
- अफसरों को दिए सख्त निर्देश कहा खामियां सुधारो, काम में तेजी लाओ
कार्यशाला मंडल प्रथम कानपुर के अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अभियंताओं को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सहायक अभियंता सर्वेश पटेल और अवर अभियंता अनिल कुमार को साफ कहा कि कमियों को तत्काल दुरुस्त करें और कार्य को तय समयसीमा में पूरा करें।
बताते चलें इस ड्रेजिंग कार्य का उद्देश्य सरयू के किनारे बसे गांवों को बाढ़ और कटान से बचाना है, जिसके लिए शासन ने करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की है। इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी भी निरीक्षण कर चुके हैं और कार्य में गति लाने के निर्देश दे चुके हैं।
लेकिन सवाल यही है सरकारी धन बहता रहे, और काम की सुस्त रफ्तार से योजना समय से पूरी न हो तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेंगा। डीएम शशांक त्रिपाठी बरसात से पहले कार्य की प्रगति को लेकर काफी संजीदा है।