अमेठीः आरआरपीजी में हुई संगोष्ठी
April 04, 2025
अमेठी। जनपद के रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय उच्च शिक्षा के भविष्य का पुनर्निर्माणष् विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राजर्षि की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें संयोजक डॉ देवेंद्र मिश्रा ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ.पी.त्रिपाठी ने किया ।कार्यक्रम में डॉ अनूप सिंह ,शोधार्थी आकांक्षा मिश्रा ,मुख्य वक्ता डॉ दुष्यंत प्रताप सिंह ,प्राचार्य डॉक्टर ओ.पी. त्रिपाठी ,डॉ केसरी शुक्ला के साथ संयोजक डॉ देवेंद्र मिश्रा ने सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया।संगोष्ठी द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाया गया कि इस नीति का उद्देश्य है कि भारत 21वीं सदी की वैश्विक ज्ञान शक्ति बने एवं यह नीति उच्च शिक्षा के भविष्य के उज्जवल दिशा में ले जाने वाला एक सशक्त कदम है ।इस कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं ,शोधार्थी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।