लखनऊ की KGMU में निकली कई पदों पर भर्ती
April 04, 2025
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने नर्सिंग के पदों पर भारी भरकम भर्तियां निकाली हैं। ऐस में जो उम्मीदवार नर्सिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और योग्य भी हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए केजीएमयू करीबन 733 नर्सिंग पदों पर भर्ती करना चाहता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई बताई गई है, ऐसे में वे उम्मीदवार जो बीएसएसी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कर चुके हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। याद रहे कि आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2360 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 1416 रुपये फीस के रूप में देना होगा।
वहीं, आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 5 साल तक छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के जरिए होगी, परीक्षा कुल 100 नंबर्स के लिए होगी, प्रश्न हल करने के लिए 2 घंटे की अवधि मिलेगी। भर्ती में जो योग्यता मांगी गई है, उसी से जुड़े 60 अंक के प्रश्न आएंगे, 10-10 नंबर के जनरल नॉलेज, इंग्लि, मैथ और रीजनिंग से सवाल भी आएंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
कितनी देनी होगी फीस?
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी, व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 360 रुपये +जीएसटी देना है, वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 216 रुपये +जीएसटी देना है।