लखनऊ: सारा ईवी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मॉडल के साथ किया शोरूम का उद्घाटन
April 10, 2025
लखनऊ। इन्दिरा नगर स्थित गणेश मार्केट के समीप सारा ई० वी० (इलेक्ट्रानिक वेकिल) शोरूम देवी कॉरपोरेशन का भव्यता के साथ उद्घाटन किया गया शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महंत सिद्देश्वरानंद गिरी श्री नीलकण्डेश्वर महादेव मंदिर, देवी कॉरपोरेशन की ओनर दिव्या सिंह, सारा ई वी के डायरेक्टर ऑफ फैसिलिटी एंड नेशनल प्रमोटर मनोज कुमार सिंह, एम डी यतीश कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों रमेश सिंह रघुवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शील उद्योग व्यापार एसोसिएशन, संजय द्विवेदी, विवेक सिंह, मुन्ना सिंह,अहिरवार जी, आशीष श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, अजय सिंह वाराणसी, सत्येन्द्र मिश्रा, ऊषा सिंह रघुवंशी, हिमांशू भट्ट, रिंकू यादव, पारुल सिंह, बी एम सिंह, एवं अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति में हुआ देवी कॉरपोरेशन की ओनर दिव्या सिंह और सारा ई वी के डायरेक्टर ऑफ फैसिलिटी एंड नेशनल प्रमोटर मनोज कुमार सिंह व एम डी यतीश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सारा का बेसिक मॉडल जिसकी एम आर पी पचपन हजार है तीन साल की बैटरी वारंटी के साथ अस्सी किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं कंपनी का फर्स्ट मॉडल जिसकी एम आर पी 86 हजार नौ सौ रुपए है ये छै साल की वारंटी पर मिलती है जिसकी रेंज एक सौ दस किलोमीटर से एक सौ बीस किलोमीटर है जो सिंगल चार्ज पर मिलती है ।