- बीस साल पहले पिता ने प्रतिमा के ऊपर डलवाई थी छत
अमेठी। शहर के आंबेडकर प्रतिमा पर बीस साल पहले उद्योगपति और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के पिता राघवराम अग्रहरि ने निजी पैसे से छत डलवाई थी पिता के नक्शे कदम पर उद्योगपति राजेश भी आगे बढ़ रहे है प्रतिमा के पास पार्क का निर्माण कार्य कराकर सुन्दरीकरण कराया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष अपने निजी फंड से यह कार्य करवा रहे है गुरुवार को स्थल पर कार्य शुरू हो गया है। शहर के आंबेडकर प्रतिमा के आसपास काफी अव्यवस्था थी प्रतिमा के समीप लगी बैरीकेटिंग टूटकर छतिग्रस्त हो गई थी प्रतिमा के पास पार्क बनवाकर सुन्दरीकरण कराया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बताया कि मेरे पिता जी ने आंबेडकर प्रतिमा के ऊपर बीस साल पहले निजी फंड से छत डलवाई थी प्रतिमा के आसपास परिसर में सुन्दरीकरण कराया जा रहा है परिसर के अंदर टाइल्स लगाई जायेगी चारो ओर रेलिंग लगाई जा रही है लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ही परिसर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा उन्होंने बताया कि वह निजी फंड से पूरे परिसर की साज सज्जा करा रहे है इसमें लगभग 11 लाख रुपये से अधिक धन खर्च होंगे बताया कि प्रतिमा के पास राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए दो लाख पचीस हजार की लागत से वाटर कूलर लगाया गया है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है बताया कि आंबेडकर हमारे संविधान निर्माता है उन्होंने समाज को नई दिशा दी है आज उनके द्वारा बनाये गये संविधान से सभी वर्गों को हक मिल रहा है प्रतिमा के आसपास सुन्दरीकरण कार्य प्रगति पर है आगामी चैदह अप्रैल को आयोजित आंबेडकर जयंती कार्यक्रम से पूर्व सुन्दरीकरण कार्य पूरा हो जायेगा।