अमेठीः शहर में चार नालों का होगा निर्माण ,शासन से मिली पहली किस्त
April 04, 2025
अमेठी। शहर में जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए शासन की ओर से चार नालों की स्वीकृति मिल गई है निर्माण कार्य के लिये शासन ने पहली किस्त जारी कर दी है । शहर में बारिश होने के बाद हर जगह जलभराव हो जाता था सड़क से लेकर सरकारी कार्यालय जलभराव की चपेट में रहते थे इससे निजात के लिये नगर पंचायत की ओर से चार नालों के निर्माण कार्य के लिए एक वर्ष पहले प्रस्ताव शासन को भेजा था शासन की ओर से नाले के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दे दी है निर्माण कार्य के लिए शासन की ओर से नगर पंचायत को 55 लाख रुपये पहली किस्त भेज दी है दो करोड़ बीस लाख 94 हजार की लागत से चारो नाले का निर्माण कार्य होगा। अभी तक छतिग्रस्त नालियों में साफ सफाई भी नही हो पाती थी नाला निर्माण कराये जाने से सफाई में आसानी होगी। शहर के पोस्ट ऑफिस आंबेडकर तिराहे से लेकर सुल्तानपुर मार्ग बाईपास तक तीन दशक पहले छोटे नाले का निर्माण कार्य हुआ था इसके बाद मरम्मत के अभाव में नाले जगह जगह छतिग्रस्त हो गये थे जिससे जलनिकासी की समस्या होती थी । बारिश के समय यह समस्या और जटिल हो जाती थी जिससे नाले का पानी दुकानों में भर जाता था। शहर के लोगो की ओर से काफी दिनों से जलनिकासी के लिये नाले का निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी । नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में चार नालों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था चार नाले बनने से कई वार्ड के लोगो को जलनिकासी में काफी सहूलियत मिलेगी बताया कि गांधी चैक जामा मस्जिद से अम्बेडकर तिराहा होते हुए अमेठी धम्मौर रोड पर बाईपास तक 99लाख 85 हजार की लागत से नाला निर्माण होगा , वार्ड नं-9 में सार्वजनिक शौचालय से डाक घर होते हुए नवदुर्गा प्रतिष्ठान तक 57 लाख 41 हजार की लागत से नाला निर्माण किया जायेगा, वार्ड नं-9 सजनलाल के मकान से कोतवाली पार्क होते हुए गांधी तिराहा तक 33 लाख 50 हजार की लागत से नाला निर्माण कराया जायेगा , वार्ड नं-6 में अमेठी धम्मौर रोड के पूर्वी तरफ प्रकाश काम्प्लेक्स से राम सिंह के घर तक 30 लाख 16 हजार की लागत से नाला निर्माण होगा। बताया कि बजट स्वीकृति है 55 लाख रुपये पहली किस्त मिल गई है जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी करके नाला निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा बारिश के पहले नाले का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है ।