अमेठीः छात्रा लापता, अपहरण की आशंका
April 04, 2025
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 10 की एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार, छात्रा सुबह 8 बजे घर से शौचालय के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी देर तक घर न आने पर परिजनों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक हरिकेश पुत्र विजय बहादुर इस घटना में शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि हरिकेश पहले भी छात्रा के संपर्क में था। परिजनों को पहले से ही इस युवक पर शक था, इसलिए उन्होंने एहतियातन छात्रा का स्कूल बदलकर अमेठी में करा दिया था। इसके बावजूद, घटना के दिन हरिकेश सुबह 7 बजे के आसपास उनके घर आया था, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। परिवार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी को कहीं बेच न दिया जाए या उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इस मामले में अमेठी कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही छात्रा को बरामद करने का आश्वासन दिया है।