Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः एस०टी०एफ० की बडी कार्यवाहीः अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफतार, 3.500 कि0ग्रा0 अफीम बरामद


लखनऊ। यूपी एस०टी०एफ० को एक बडी सफलता हाथ लगी है, एस०टी०एफ० की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.500 किलोग्राम अफीम बरामद किया है। एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० फील्ड लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, रिजवान खॉ, उ०नि० सत्यप्रकाश सिंह, मु०आ० समशेर सिंह, मु०आ० भूपेन्द्र सिंह मु०आ० सुनील राय आरक्षी अंकित पाण्डेय एसटीएफ लखनऊ की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उसी क्रम मे अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य झारखण्ड से मादक पदार्थ (अफीम) लेकर बरेली में किसी को देने के लिए आने वाला है, इस सूचना पर एस०टी०एफ० टीम द्वारा एन०सी०बी० लखनऊ को साथ लेकर उपरोक्त स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से उपरोक्त बारामदगी हुयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |