अमेठीः मामूली विवाद में मारपीट, पांच घायल
April 13, 2025
अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केल्लाही बाजार में शनिवार देर शाम दुकान पर सामान खरीदने के दौरान मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केल्लाही बाजार, पुन्नपुर निवासी दीपक वर्मा किसी दुकान पर सामान लेने गए थे। वहीं पर प्रतापगढ़ के नरी अंतू क्षेत्र से आए रमाशंकर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। घटना में दीपक वर्मा (25) एवं उनके भाई वीरेंद्र वर्मा (30) घायल हो गए। दूसरे पक्ष से अजय विक्रम सिंह (35), रामबरन मौर्य (40) तथा रमाशंकर (38), तीनों निवासी नरी अंतू, प्रतापगढ़, को चोटें आईं। थानाध्यक्ष संग्रामपुर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।