अमेठीः जमीन पर उतरे किसान, लगाया आरोप
April 13, 2025
अमेठी। अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी की परियोजना को बचाने के लिए जमीन पर उतरे किसान यूनियन और गांव के लोग। राहुल गांधी की परियोजना बचाओ और खनन माफियाओं से तालाब बचाओ का पम्पलेट लेकर नारे बाजी किया। जिस तालाब की जमीन का भूमि पूजन कर फावड़ा चला कर नरेगा योजना का 2008 में राहुल गांधी ने शुरुवात कर पक्षी बिहार तालाब 02 करोड़ 18 लाख की लागत से बनाए गए थे। 41 तालाब उसी तालाब पर खनन माफिया पोकलैंड मशीन से मिट्टी निकाल कर बना दे रहे है 25 मीटर का गड्ढा खनन माफिया ग्रामीणों को फोन कर किसान यूनियन के लोगो को दे रहे धमकी खनन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि 02 मीटर का परमिशन हुआ है। अमेठी तहसील के नुवाव गांव के समदा तालाब का मामला है।