शुकुलबाजार/अमेठी। शुकुलबाजार पुलिस को एक बडी सफलता हांथ लगी है, पुलिस ने दस अप्रैल को साले की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार का सलाखो के पीछे भेज दिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दस अप्रैल को बाबू हुजब्बर सेवरा गांव निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ गोलू (23) की उनके चाकू से गोदकर हत्या करने वाले मृतक के जीजा को पुलिस सेवरा गांव के पास रविवार को सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर सेवरा गनेशी का पुरवा सड़क के किनारे हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया है।
सुल्तानपुर के कुड़वार थाने के महराजगंज शादीपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद शरीफ पुत्र खुर्शीद पर मृतक की बहन जसीमुल निशा ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।आरोपी शरीफ महाराजगंज कुड़वार वार्ड नंबर 22 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शंकर मिश्र ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू, निवासी हसनपुर बंधुआ कला सुल्तानपुर, का अपनी पत्नी (मृतक की बहन) से विवाद चल रहा था। लोगो की माने तो राजू ने दूसरी शादी कर रखी थी, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था वही गुरुवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी।वही उसी दौरान बहन की चीखें सुनकर उसका भाई मोहम्मद आसिफ बीच-बचाव करने पहुंचा। विवाद बढ़ने पर आरोपी जीजा ने चाकू से आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई वैसे ही घटना स्थल पर शुक्ल बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।