बलियाः भाजपा को हराना, माया, राहुल अखिलेश के बस में नहीं - शमीम खान
April 12, 2025
बलिया। सिकंदरपुर विधानसभा में आयोजित एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार की शाम छह बजे संपन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने व जीत की रणनीति बनाई गई। विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ को जिला संयुक्त सचिव व महताब आलम को सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव देश बेचने वालों और देश बचाने वालों के बीच होगा। अल्लाह हमारे साथ है। देश की जनता ने भी बन चुकी है। 2017, 2019, 2022, 2024 में राहुल, मायावती, अखिलेश को जनता ने वोट देकर देख लिया। भाजपा को हराना इनके बूते की बात नहीं। जनता इस बार मजलिस को मौका देगी और हम बीजेपी को हराएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि जबतक हम एकजुट होकर दमदारी के साथ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, हम अपने वोटो के बिखराव को नहीं रोकेंगे। तब तक हम कामयाब नहीं होंगे। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आप जनता के बीच में जाएं,जनता से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें। जनता को एआईएमआईएम पार्टी से बड़ी उम्मीदें हैं,हमें उन्हें निराश नहीं करना है। इस अवसर पर जिला सचिव मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव खुर्शीद अहमद, संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव दीपक यादव, जिला कार्य समिति के सदस्य, नियाज अहमद सनाउल्लाह खान, विधानसभा के संगठन प्रभारी गुलाम अहमद रजा, विधानसभा के महासचिव शहादत खान व मोहम्मद सैफ, शेख तैय्यब, सम्स तबरेज, अमीरुल्लाह शेख, जावेद अख्तर, मोहम्मद रियाज, गुलाम हैदर, मोहम्मद कैफ आदि लोग मौजूद रहे।