अमेठी: हनुमान जयंती: सरायखेमा स्थित प्राचीन महावीरन धाम पर हुआ विशाल भंडारा
April 12, 2025
अमेठी । मुंशीगंज क्षेत्र के गांव सरायखेमा स्थित पवित्र पावन शताब्दी पूर्व का सिद्धपीठ प्राचीन महावीरन धाम पर विशाल भंडारा हुआ। हनुमानजी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ हुआध्इसके बाद शुक्रवार को हवन- यज्ञ संपन्न हुआ तथा शनिवार को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। सुबह से ही हनुमान जी के दर्शन व पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते रहे भक्तों ने भगवान बजरंगबली को लड्डू का भोग लगाया तथा भजन-कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान के बाद आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद खिलाया गयाध् हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया महावीरन धाम समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि विगत कई वर्षों से हनुमान जी की जयंती के अवसर पर भव्य सौभा यात्रा,मेला, धार्मिक अनुष्ठान व विशाल भंडारे का आयोजन सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से संपन्न होता है तथा सभी भक्तो पर हनुमानजी की कृपा बनी रहती हैंध् इस मौके पर गायत्री प्रसाद मिश्र, सुरेश बहादुर सिंह, पंडित दिनेश कुमार पांडेय, शिवकरन मौर्य ,वृंदा प्रसाद, विश्वकर्मा , गिरिजा शंकर, संतोष, रवीन्द्र, राजीव कुमार, कन्हैयालाल पाल, मोहनलाल, जय बहादुर, महावीर मिश्रा, बंशीलाल चैहान, फूल चंद्र यादव ,शिवपाल प्रजापति आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।