महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर किया गया पेश -अखिलेश यादव
April 20, 2025
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश सरकार महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया। श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में व्यवस्था कम हुई लेकिन प्रचार ज्यादा हुआ।
अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के जरिए सुझाव को आपके साथ शेयर किया था। महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर मेरे सुझावों को बीजेपी आलोचना समझ रही थी। चेतावनी हम लोग इसलिए दे रहे थे क्योंकि 2013 में सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी को भी कुंभ करने का अवसर मिला था। इसलिए अपने अनुभव के हिसाब से जो मैं सुझाव दे सकता था, जो आशंका थी उसे प्रकट करता था।
अखिलेश यादव ने आगे कहा- हम अपने अनुभवों के हिसाब से सुझाव देने का काम लगातार कर रहे थे। 2013 का कुंभ सफलतापूर्वक संपन्न करने के पीछे हमारी सरकार में जो जो लोग थे उनकी पहले से तैयारी थी। लेकिन जब 2025 का महाकुंभ हम देखते हैं तो ऐसी तैयारी नहीं दिखाई दी। इसलिए तैयारी को देखते हुए हम सरकार को बता भी रहे थे और चेता भी रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को जो भी सुझाव महाकुंभ को लेकर हमने दिए थे उसकी किताब मैं पत्रकारों को दूंगा। 2013 के महाकुंभ को लेकर दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी वहां के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने रिपोर्ट तैयार की थी। उस रिपोर्ट को हमारी सरकार ने दिल्ली और लखनऊ में प्रेस के सामने रखा था।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम जिसे सलाह के रूप में प्रस्तावित कर रहे थे, उसे नकारात्मकता की वजह से बीजेपी बुराई समझ रही थी। भारतीय जनता पार्टी के अंदर इतनी नेगेटिविटी है कि वह सुझावों को बुराई समझ रहे हैं,अच्छे ढंग से दिए गए सुझाव को भी गलत मानती है । महाकुंभ को लेकर जो आंकड़े बताए गए उसको लेकर स्टडी हो सकती है। महाकुंभ में पार्किंग एरिया, होल्डिंग एरिया ट्रेनों बसों की संख्या जो बताई गई सरकार की ओर से की जांच हो सकती है। बीजेपी के मुख्यमंत्री ने कहा था हम 100 करोड़ लोगों का महाकुंभ में इंतजाम करेंगे। बीजेपी सच्चे आंकड़े छुपाने और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है। मनगढ़ंत आंकड़ों का प्रचार भी बीजेपी से अच्छा कोई नहीं कर सकता।
अखिलेश ने कहा कि सरकार ने पहली बार डिजिटल महाकुंभ का दावा किया था। जिन्होंने डिजिटल कुंभ करने की योजना बनाई, लेकिन डाटा तक नहीं दे पा रहे हैं। दावे किए गए थे कि ड्रोन से पूरी निगरानी की जाएगी। लेकिन महाकुम्भ मेले में ऐसा रहा कि ड्रोन उड़े ही नहीं।जबकि महाकुंभ के दौरान सबसे ज्यादा ड्रोन की जरूरत थी। सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल तकनीक की जरूरत थी उसे भगदड़ के समय बंद कर दिया गया। सरकार ने संगम नोज के भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई।
सरकार ने दावा किया कि 144 वर्ष बाद ऐसा मुहूर्त आया है। सरकार ने बाइक से श्रद्धालुओं को ढ़ोने को रोजगार बताया। अखिलेश यादव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जो सुझाव दिए थे उसकी एक-एक कॉपी मैं मीडिया कर्मियों को दे रहा हू। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 2013 में हुए कुंभ को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने शोध किया था।
बीजेपी सरकार में हुए महाकुंभ में मैनेजमेंट की नहीं बल्कि मिस मैनेजमेंट की स्टडी होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में इंजन लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा यूपी में तो डब्बे तक लड़ रहे हैं, अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में मजबूत हो रही है। उन्होंने 2027 में समाजवादी पार्टी के सरकार में आने का दावा किया।