Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बड़ा खुलासा: महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की रची गई थी साजिश


प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आतंकी वारदात को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। इस साजिश के पीछे हैप्पी पासिया को भी हाथ था। इसका खुलासा यूपी एसटीएफ अमिताभ यश ने किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका की एजेंसी एफबीआई ने जिस वांटेड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पसिया को गिरफ्तार किया है वह इस साजिश में शामिल था।

अमिताभ यश ने बताया कि हाल ही में यूपी एसटीएफ ने कौशाम्बी से लजर मसीह नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था। लजर मसीह प्रयागराज कुंभ के दौरान आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने जब लजर मसीह से पूछताछ की तो उसने हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पसिया की जानकारी दी थी। उसने बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है और आतंकी गतिविधियों में भी लिप्त है।

हरप्रीत उर्फ़ हैप्पी पासिया का नाम भी वांटेड आतंकियों की लिस्ट में था। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। हैप्पी पसिया बब्बर खालसा के आतंकियों को लॉजिस्टिक्स पहुंचाने में मदद करता था। अमिताभ यश ने बताया कि जल्द यूपी एसटीएफ भी कोशिश करेंगी कि हैप्पी पसिया से पूछताछ के लिए केंद्र सरकार के ज़रिये इंटरनेशनल एजेंसी से संपर्क करे और इस जांच को आगे बढ़ाए।

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। उसे 17 अप्रैल को एफबीआई और आईसीई एजेंसी ने मिलकर अमेरिका के सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया है। हैप्पी पासिया की गिफ्तारी ISI समर्थित टेरर मोड्यूल के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पंजाब DGP ने गिरफ्तारी को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा था कि पंजाब पुलिस लगातार आंतकी से जुड़े इंटेलिजेंस शेयर कर रही थी।

जाब DGP गौरव यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के अमेरिका स्थित प्रमुख कार्यकर्ता और पाकिस्तान-स्थित आतंकवादी रिंदा के करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क पर निरंतर कार्रवाई में एक प्रमुख मील का पत्थर है। आगे लिखा कि साल 2023-2025 के बीच, हैप्पी पासिया ने पंजाब और अन्य राज्यों में कई हत्याओं, पुलिस थाने व चौकियों पर ग्रेनेड हमलों और जबरन वसूली में मुख्य भूमिका निभाई है।

गैंगस्टर व आतंकी हैप्पी पासिया ने मैट्रिक तक पढ़ाई की है। उसका असली नाम हरप्रीत सिंह है, लेकिन लोग उसे जोरा के नाम से भी पुकारते हैं। एनआईओ ने पासिया पर इनाम भी घोषित कर रखा था । हैप्पी ने पंजाब में कई वारदात को अंजाम दिया और फिर कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह कनाडा से अमेरिका पहुंच गया और वहीं से अपना गैंग चला रहा था। पासिया ने 14 से अधिक आंतकी हमले को अंजाम दिया था। हैप्पी पासिया ने जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक करवाया था। साथ ही अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के करीबन सीनियर पुलिस अधिकारी की गाड़ी पर हमले कराया था। इसके अलावा उसने कई अन्य आतंकी घटनाओं को अपने गुर्गों से अंजाम दिलवाया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |