लखनऊ: मलिहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या,आम के पेड़ पर मारकर लटकाया
April 06, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गांव में आम की बाग में प्रॉपर्टी डीलर का शव लटकता पाया गया। बता दें कि शव उतारने पर पुलिस से परिजन भिड़ गए। आपको बताते चले कि प्रॉपर्टी डीलर का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार के लोगों ने हत्या करके शव को बगीचे में लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और कुछ देर बाद पुलिस पहुंची, शव को उतारने लगी, तभी परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। इसको लेकर पुलिस और परिजनों में झड़प हो गई, लोग शव को घेरकर बैठ गए। वहीं परिजनों कहा कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते तब तक शव ऐसे ही लटका रहेगा,हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं लालगंज गांव निवासी मथुरा प्रसाद का छोटा बेटा नंदकिशोर उम्र 35 प्रॉपर्टी डीलर था, बीते शनिवार शाम को अपने भाई की बाइक लेकर निकला था, देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। वहीं रविवार सुबह किसी ने परिजनों को फोन कर बताया कि नंदकिशोर का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है,घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दीं। वहीं पश्चिमी एडीसीपी धनंजय सिंह कुशवाहा का कहना है कि परिजनों के पास जिस राधा नाम की लड़की का फोन आया था, वह नंदकिशोर की फ्रेंड बताई जा रही है। राधा भी मलिहाबाद इलाके की रहने वाली है। राधा ने जिन लोगों के नाम का जिक्र किया है उनसे पूछताछ के बाद असली वजह सामने आ पायेगीं।