लखनऊ: छोहरिया माता मन्दिर के विशाल भंडारे में विधायक योगेश शुक्ला ने अपने हाथों से परोसा भक्तों को प्रसाद
April 06, 2025
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चिनहट में मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर मे मां का दर्शन करने सुबह से शाम तक रहा भक्तों का जन का शैलाब उमड़ा, नवरात्र मे सुबह से ही श्रध्दालुओ की लम्बी लम्बी कतारें लगी रही। इस अवसर पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने किये मां के दर्शन , आरती के पश्चात विधायक योगेश शुक्ला जी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से पहले भक्तों को अपने हाथ से भंडारे का प्रसाद खिलाया ।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 24 वर्षों से गरीब कन्याओं के लिए इस तरह का आयोजन मां के भक्त और महंत लल्ला बाबा सहित सभी सहयोगियों के द्वारा यह आयोजन बड़ी भव्यता के साथ हो रहा है जिसमें पूरे क्षेत्र के लोग 7 अप्रैल 2025 को होने वाले गरीब कन्याओं के सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होंगे और मेरा पूरा समय भी इस आयोजन को रहेगा ।इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी लल्ला बाबा व प्रभात श्रीवास्तव, संरक्षक शैलेंद्र पांडेय (शैलू), संदीप सिंह रिंकू को पूर्व प्रधान उत्तर धोना सहित बहुत सारे भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया।शाम को आरती के पश्चात
मंदिर के मुख्य सेवक लल्ला बाबा ने सभी भक्तों के कल्याण हेतु मां से अरदास किया और कहा मां बहुत ही दयालु हैं , सभी भक्तों पर कृपा अवश्य करेंगी, बाबा ने सभी भक्तो से कहा है कि आगामी 7 अप्रैल को होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तन मन धन से जुट जायें। मंदिर के संरक्षक शैलेंद्र पांडेय (शैलू) व वरिष्ठ समाज सेवी ,रामनरेश यादव ,अरविन्द यादव ने कहा है कि 25 वां गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भव्य होगा ।