लखनऊ: गणेशपुरा गांव में खाना बनाते वक्त घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर जलकर राख
April 06, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना महिगवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया मजरा गणेशपुर गांव में खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर फटने से राजकुमार पुत्र छोटेलाल के घर में भयंकर आग लग गई। बता दें कि जिससें घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। वहीं पीड़ित राजकुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल, एक साइकिल,बक्सा में रखे सोने के जेवरात, घर मे रखे रूपये अन्य बहुमूल्य वस्तुएं जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, जब तक महिगवां पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं इस हादसे में पीड़ित राजकुमार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंच कर पीड़ित राजकुमार को सरकारी मदद का आश्वासन दिया। वहीं बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से संवेदनाएं व्यक्त की है, इस दौरान बीकेटी एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिवार की कोटेदार द्वारा राशन देकर मदद की गई है और ऑनलाइन राहत सहायता कोष में ओनलाइन फार्म भरवाकर आर्थिक मदद दिलवाई जायेगी और हर संभव मदद की जायेगी।