बीसलपुर: बाइकों की टक्कर में महिला समेत तीन घायल
April 10, 2025
बीसलपुर। बीसलपुर कासिमपुर मार्ग पर आमने सामने से बाइकों की टक्कर में महिला समेत तीन घायल हो गये। मौके पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी अंकित पुत्र रामपाल व अमित पुत्र बादाम सिंह ने शराब पी रखी थी। बाइक लेकर वह कासिमपुर रोड पर जा रहे थे तभी उधर से गांव गांगूपुर निवासी रामबहादुर अपनी पत्नी मायादेवी के साथ बाइक से बीसलपुर आ रहा था। कान्हा गौशाला के निकट आमने सामने से बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे मायादेवी अंकित व अमित घायल हो गये। मौके पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।