बीसलपुर: गेहूं की खरीद बढ़ाने को लेकर एसडीएम पहुंचे किसानों के द्वार
April 10, 2025
बीसलपुर। गेहूं क्रय केन्द्रों पर कम खरीद होने पर प्रशासन गंभीर हो गया है। एसडीएम ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर किसानों को सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर ही गेहूं की बिक्री किये जाने के लिए जागरुक किया।
बीसलपुर में बड़ी संख्या में सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हैं। गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद बहुत कम हो रही है। गेहूं की खरीद कम होने से प्रशासन गंभीर हो गया है। सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरुप न होने का मुख्य कारण बाजार में गेहूं का मूल्य अच्छा है। एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने क्षेत्र के कई गांवों में बड़े किसानों के घर जाकर उन्हें सरकारी केन्द्रों पर ही गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया। हालांकि किसानों ने एसडीएम को सरकारी केन्द्रों पर ही गेहूं बेचने का भरोसा दिलाया।