लखनऊ: टाइल्स शोरूम गोदाम की खिड़की तोड़ एक बोरा ब्रास की टोटियाँ चोरी, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद
April 03, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक टाइल्स शोरूम गोदाम की खिड़की तोड़ चोरों ने एक बोरा ब्रास की टोटियाँ चोरी कर फरार हो गए। वहीं गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की करतूतें कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित शोरूम मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर सुनहरा निवासी सर्वजीत यादव पुत्र राजेश यादव के अनुसार उसका
पंडित खेड़ा पर सौभाग्य मैरिज हाल के सामने शिव शक्ति टाइल्स के नाम से शोरूम है । आरोप है कि बीते 30 मार्च की सुबह करीब 8 बजे वह अपना शोरूम खोलने आया तो दोखा कि गोदाम की खिड़की किसी ने तोड़ दी है। जिसके बाद उसने अपना सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो देखा कि उसमे अंकित यादव पुत्र कमलेश गोदाम की खिड़की तोड़कर अपने साथ एक बोरा लेकर गोदाम में चोरी करने की नियत से जाते दिख रहे है। तथा कुछ समय बाद रात्रि 2.10 बजे पूरा एक बोरा ब्रास की टोटियाँ चोरी करके ले जाते दिख रहे है। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रूपये है । जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।