लखनऊ: पूर्व परिचित युवक ने अश्लील बातें करने का विरोध करने पर युवती का गला दबा की गाली गलौज संग धक्का मुक्की
April 03, 2025
लखनऊ। आशियाना थाने में एक युवती ने पूर्व परिचित युवक पर अश्लील बातें करने का विरोध करने पर गला दबा गाली गलौज संग धक्का मुक्की करने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम मकाऊ खेडा थाना बिजनौर निवासी सपना राजपूत पुत्री रामप्रकाश राजपूत के अनुसार वह बीते 2 अप्रैल की शाम करीब 18.30 बजे घर का समान लेने विशाल मेगा मार्ट डोमोज पिज्जा सेक्टर 1 गई थी । आरोप है कि वहां पूर्व परचित उमेर पुत्र रर्वगी सगीत निवासी घसीयारी महोला बिजनौर बाजार निवासी मिल गया और अश्लील बातें करने लगा जिसका विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौज करने के साथ गला दबा धक्का मुक्की करते हुए फरार हो गया। जिसके बाद उसने स्थानीय आशियाना थाने में पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।